बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकता का दावा कर रही कांग्रेस को जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ में झटका दिया है। वहीं मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा को भी करारा झटका दिया। मायावती ने गुरुवार को 22 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी ने मिलकर कॉंफ्रेंस की। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों वाली विधानसभा की 35 सीटों पर जहां बसपा चुनाव लड़ेगी, वहीं 55 सीटों पर जकांछ उम्मीदवार उतारेगी।

पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, एमपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और मायावती के बीच गठबंधन हो सकता है। लेकिन उन तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए मायावती ने आज ऐलान कर दिया कि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की जकांछ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी।

मायावती ने बताया कि, बीएसपी आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ लड़ेगी। राज्य में बीएसपी 35 सीटों पर लड़ेगी और जनता कांग्रेस 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगर हम जीतेंगे तो इस गठबंधन में अजीत जोगी हमारे मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें राज्य की राजनीति का पुराना अनुभव है।

अजीत जोगी ने गठबंधन के बाद कहा कि बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग, पैसे का दुरुपयोग और प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके फिर से सत्ता में आना चाहती है। अब हमारा गठबंधन हो गया है। मायावती जी और हम लोग मिलकर बीजेपी को अवश्य रोक लेंगे।

यही नहीं इसके अलावा गुरुवार को बीएसपी ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। मध्य प्रदेश में बीएसपी के प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में जिन 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है उनमें मौजूदा चार विधायकों में से तीन विधायकों को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है। मुरैना के दिमनी विधानसभा से बीएसपी विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया का टिकट काट दिया गया है। बाकी तीन विधायक शीला त्यागी,ऊषा चौधरी और सत्य प्रकाश शंखवार को फिर टिकट मिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here