बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज हो गया है। दो मिनट 21 सेकेंड के ट्रेलर में बदला की कहानी साफ नजर आ रही है। ये एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है। फिल्म को सुजोय घोष ने डायरेक्ट किया है। जबकि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने इसका प्रोडक्शन किया है। फिल्म को 8 मार्च वीमंस डे के मौके पर रिलीज किया जा रहा है।
बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है। अमिताभ कह रहे हैं, “बदला लेना हर बार सही नहीं होता, लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता है।” इसके बाद पानी में डूबती कार नजर आती है। डूबती कार के साथ ही ट्रेलर खत्म भी होता है। लेकिन ट्रेलर के बीच में एक एक कर सामने आते हैं मर्डर मिस्त्री से जुड़े सारे किरदार।
हर बात की वजह है,पर हर वजह की कोई बात नहीं होती
सच का नज़रिया है ,पर हर नज़रिये का सच नहीं होता
हर बार माफ़ कर देना सही नहीं होता
#BadlaTrailerhttps://t.co/ZjdynekPQA@SrBachchan @sujoy_g @iamsrk @gaurikhan @SunirKheterpal @PuriAkshai @_GauravVerma @RedChilliesEnt @iAmAzure— taapsee pannu (@taapsee) February 12, 2019
तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है और लिखा है कि हर बात की वजह है,पर हर वजह की कोई बात नहीं होती सच का नज़रिया है ,पर हर नज़रिये का सच नहीं होता हर बार माफ़ कर देना सही नहीं होता।
दरअसल, पूरी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की ही है। ट्रेलर में नजर आता है कि तापसी पन्नू पर एक मर्डर का आरोप है। जिसका अपना एक परिवार है, उसका पति है और एक बच्चा भी। लेकिन ट्रेलर में यह दिखता है कि तापसी, अर्जुन नाम के किसी शख्स के साथ तीन महीने से रहती हैं। फिर एक दिन होटल में अर्जुन का मर्डर हो जाता है और क़त्ल का आरोप तापसी पर लगता है। तापसी खुद बचाने की कवायाद शुरू करती हैं। तापसी क्यों अर्जुन के साथ रह रही हैं? पूरी कहानी में आखिर क़त्ल किसने और क्यों किया है, क्या तापसी बेगुनाह हैं? इन सारे सवालों को सुलाझाने का जिम्मा अमिताभ बच्चन के हाथ में हैं
बता दें कि ये दूसरी बार है जब अमिताभ और तापसी की जोड़ी कोर्ट रूम ड्रामा “पिंक” के बाद किसी फिल्म में साथ है।
फिल्म में दो लीड एक्टर अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू हैं। अमिताभ के किरदार का नाम बादल गुप्ता है। अमिताभ का गेटअप देखकर तो यही लगता है कि वो एक डिटेक्टिव या क्रिमिनल लायर जैसी किसी भूमिका में हैं। जबकि तापसी एक मार्डन फैमिली पर्सन महिला है। लेकिन उनका नाम और किरदार क्या है इस पर ट्रेलर में क्लू नहीं दिया गया है। फिल्म में तीसरा अहम किरदार अमृता सिंह का भी है। लेकिन पूरे दो मिनट 21 सेकेंड के ट्रेलर में उनकी एक ही झलक नजर आती है।