भगवान हनुमान जी को लेकर कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है, कभी हनुमान जी को दलित जाति से जोड़ दिया जा रहा है तो कभी उनकी सोच को मनुस्मृति से। अब हनुमान जी के नाम से एक और नया विवाद जुड़ गया है। गुजरात के बोटाद में हनुमान जी को सैंटा क्लॉज जैसे कपड़े पहनाने वाला मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध करना शुरु कर दिया है।

वहीं मंदिर के प्रमुख पुजारी विवेक सागर का कहना है कि ये कपड़े गर्म और मखमली हैं, इन्हें लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। जानकारी के अनुसार गुजरात के सारंगपुर मंदिर में दिन में दो बार हनुमान जी के कपड़े बदलने की परंपरा है। जिसके तहत हनुमान जी को रविवार की सुबह सैंटा क्लॉज जैसे कपड़े पहना दिए गए। पुजारी ने बताया कि ये कपड़े अमेरिका में रहने वाले श्रद्धालु धमर भाई ने भेजे हैं।

बताया जा रहा है कि मंदिर में हनुमान जी को पहनाई गई ड्रेस लाल रंग की है, जिसमें एक टोपी भी दी गई है। वहीं, ड्रेस के बॉर्डर सफेद रंग के हैं। लोगों का कहना है कि स तरह के कपड़े सैंटा क्लॉज के हैं, इसलिए लोगों ने हनुमान जी को अर्पित किए गए कपड़ें बदलने की मांग की है।

आपको बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान हनुमानजी की जाति पर विवाद शुरु हुआ था। 27 नवंबर को राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था। जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ था फिर एक के बाद एक नेताओं ने हनुमानजी को लेकर बयानबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here