बीजेपी नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कोरोना वैक्सिनेशन, मकर सक्रांति के मंत्रिमंडल विस्तार और काशी कॉरिडोर पर चर्चा करेंगे।

योगी पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। वे अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान सीएम काशी कॉरिडोर प्रगति को लेकर रिपोर्ट भी पेश करेंगे। काशी कॉरिडोर नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

Modi

अभी हाल ही में सीएम योगी ने कोरोना वैक्सिनशन को लेकर घोषणा की थी। सीएम योगी ने कहा था कि 10-15 जनवरी के बीच प्रदेश में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस विषय पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को विधान परिषद की 12 सीटें रिक्त हो रही हैं। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रदेश में 29 जनवरी की सुबह मतदान होंगे। चुनाव तैयारियों को लेकर पीएम और सीएम के बीच गहन चर्चा होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here