Donald Trump पर लगे गोपनीय दस्‍तावेज रखने का आरोप, जानिए पूरा मामला

Donald Trump: पिछले साल अगस्त में FBI ने मार-अ-लागो से 11,000 से अधिक दस्तावेज जब्त किए थे।उस दौरान ट्रंप को न्याय में बाधा डालने के आरोपों का सामना भी करना पड़ा था।

0
59
Donald Trump Arrest top News
Donald Trump Case

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर गोपनीय दस्‍तावेज रखने का आरोप लगा है।अमेरिका की केंद्रीय ग्रैंड जूरी ने गोपनीय दस्तावेज संभालने से जुड़े 7 आपराधिक मामलों में डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पिछले साल फ्लोरिडा स्थित उनके मार-अ-लागो रिसॉर्ट में पाए गए दस्तावेजों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी थी।अमेरिका के पूर्व कमांडर-इन-चीफ, जोकि दो बार महाभियोग का भी सामना कर चुके हैं।
इस मामले के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर केंद्र की ओर से आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों से उनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवालिया निशान लग गया है।ट्रंप 2024 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।

Donald Trump:मैं निर्दोष व्यक्ति हूं… बाइडेन प्रशासन पूरी तरह भ्रष्ट – ट्रंप

Donald Trump: पिछले साल अगस्त में FBI ने मार-अ-लागो से 11,000 से अधिक दस्तावेज जब्त किए थे।उस दौरान ट्रंप को न्याय में बाधा डालने के आरोपों का सामना भी करना पड़ा था।जनवरी, 2022 में उन्होंने लगभग 200 गोपनीय दस्तावेजों वाले 15 बक्से नेशनल आर्काइव के सुपुर्द भी किए थे।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “मैं निर्दोष व्यक्ति हूं… बाइडेन प्रशासन पूरी तरह भ्रष्ट है… चुनाव में दखलअंदाजी और अब तक का सबसे बड़ा ‘witch hunt’ जारी है… अमेरिका फिर महान बने…”

Donald Trump: ट्रंप पर दर्जनों वित्तीय अपराधों के आरोप

मालूम हो कि 77-वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पर दर्जनों वित्तीय अपराधों के आरोप लगे हैं। जिनमें एक एडल्ट फिल्मस्टार पर मुंह बंद रखने के लिए रकम दिए जाने की कथित साजिश भी है। एडल्ट फिल्मस्टार ने ट्रंप के साथ संबंध होने का दावा किया था। आपराधिक मुकदमा मार्च, 2024 में शुरू होने वाला है, और वह ठीक वही समय होगा, जब अमेरिकी चुनाव का मौसम भी पूरे जोरों पर होगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here