बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, शराब तस्करी के नये-नये खोजे जा रहे हैं। कभी एंबुलेंस में मरीज के बहाने शराब की खेप इधर से उधर पहुंचाई जाती है तो कभी दवा के कार्टन में शराब पैक कर मंगाया जा रहा है। इसके अलावा टेट्रा पैक और फलो- सब्जियों के बीच ट्रक कंटेनर से भी शराब मंगाये जाने का खुलासा हो चुका है।

अब पटना में शराब सप्लाई का नया तरीका सामने आया है। अब कुरियर के माध्यम से दिल्ली से शराब मंगायी जा रही है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब गांधी मैदान पुलिस ने ठेले पर लाद कर ले जाये जा रहे सामानों को चेक किया तो सील पैक कार्टन से शराब और बियर की बोतलें बरामद हुई। कुरियर से लाये जा रहे शराब और बियर को इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बीच में रखकर पैक किया गया था। इसमें 720 एमएल की 90 बोतल शराब मिली जो रॉयल ग्रिन ब्रांड की व्हिस्की थी।

इसके अलावा 48 केन बियर भी बरामद किया गया। सभी कार्टन की बुकिंग चूड़ी मार्केट जेके गुड्स इलेक्ट्रिक के नाम से की गयी थी। पुलिस ने कुरियर कंपनी के गोदाम को सील कर छानबीन शुरु कर दी है। ठेला चालक रामफल राउत को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में पता चला है कि दिल्ली के बालाजी कुरियर के माध्यम से शराब की बुकिंग की गयी थी। यह पैकेट किसने मंगाया था, उसका नाम नहीं पता चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांधी मैदान पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जायेगा और कुरियर कंपनी पर भी कार्रवाई होगी। उसके गोदाम को भी खंगाला जायेगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह सप्लाई काफी दिनों से चल रही थी।

गुरुवार की रात एसएसपी मनु महाराज चूड़ी मार्केट पहुंचे हुए थे। वहां उन्होंने कुरियर के गोदाम का मुआयना किया है। दरअसल पुलिस ने शराब पकड़े जाने के बाद गोदाम को सील कर दिया था। इसके बाद गोदाम का जायजा लेने एसएसपी पहुंचे थे। यहां बता दें कि राजधानी में शराब सप्लाई के नये पैतरों से पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here