उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के पालपुर इलाके में रविवार शाम तेज आंधी के चलते यमुना नदी में सवारियों से भरी नाव पलट गई। उस समय नाव में करीब 25-30 लोग सवार थे। नाव को डूबते देख घाट पर मौजूद नाविकों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। नाव हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। साथ ही युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य किये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को चार लाख रूपये मुआवजा देने की बात कही है।

बता दें कि सूचना मिलते ही घूरपुर के साथ करछना सहित कई अन्य थानें की फोर्स मौके पर पहुंची। इसके के साथ ही गोताखोरों के माध्यम से नदी में डूब रहे लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here