शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने का मामला, CM Arvind Kejariwal ने लगाया कोर्ट का आदेश न मानने का आरोप

Arvind Kejariwal: इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को तानाशाही नहीं बल्कि संविधान और जनतंत्र चाहिए।जनता के हक के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। 

0
77
Arvind Kejariwal top hindi news
Arvind Kejariwal top hindi news

Arvind Kejariwal: शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच इस मामले को लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना न करने का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि शिक्षकों की ट्रेनिंग के मुद्दे को लेकर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलजी शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलजी पर दिल्ली में योग कक्षाओं पर रोक लगाने का भी आरोप लगाया है।

Arvind Kejariwal news Delhi.
Arvind Kejariwal.

Arvind Kejariwal: तानाशाही नहीं बल्कि जनतंत्र चाहिए-CM

Arvind Kejariwal: इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को तानाशाही नहीं बल्कि संविधान और जनतंत्र चाहिए।जनता के हक के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाते हुए कहा, “दिल्ली की चुनी हुई सरकार, दिल्ली के लोगों का टैक्स, दिल्ली के बच्चों की शिक्षा तो फिर एलजी साहब को क्या प्राब्लम है? गरीबों के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले।

हम सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेज रहे हैं।” वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी को शिक्षकों को ट्रेनिंग में जाने देने से रोकने का हक नहीं है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here