IND v NZ: बल्लेबाज Ashwin ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में कोहली, रहाणे और पुजारा को भी छोड़ा पीछे

0
303
ashwin
ashwin

India और New Zealand के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड ने भारतीय टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। लेकिन अय्यर ने अश्विन के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की।

साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन का औसत भारत के विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से भी बेहतर रहा है. तीनों ही खिलाड़ी इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में औसत:

•    रविचंद्रन अश्विन: 7 मैच, 337 रन, औसत: 30.63

•    चेतेश्वर पुजारा: 12 मैच, 639 रन, औसत: 30.42

•    विराट कोहली: 9 मैच, 447 रन, औसत: 29.80

•    अजिंक्य रहाणे: 12 मैच, 411 रन, औसत: 19.57

पहली पारी में अश्विन ने 3 विकेट चटकाए थे। वसीम अकरम के टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन के 416 विकेट हो गए हैं। वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 32 रन बनाए। ये रन मुश्किल समय में बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो 79 मैच में उनके नाम 2685 रन हैं, जबकि पांच टेस्ट शतक भी उनके नाम दर्ज हैं।

IND v NZ: Pujara और Rahane का फिर हुए फ्लॉप, ट्विटर पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here