पहलवान बजरंग पुनिया ने लगाए फोन ट्रैक होने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला?

0
92
Bajrang Punia
Bajrang Punia

Bajrang Punia: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवान कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं जंतर मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों सर पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आए। बरजंग पुनिया ने हाल ही यह आरोप लगाया है कि उनका फोन ट्रैक किया जा रहा है।

Bajrang Punia
Bajrang Punia

Bajrang Punia: पहलवानों ने काली पट्टी बांध किया विरोध

Bajrang Punia: जानकारी के मुताबिक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही न होने पर पहलवानों ने माथे पर काली पट्टी बांध विरोध दर्ज किया। इसमें पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान तथा जितेंद्र शामिल थे। बता दें कि पहलवान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन पर महिला पहलवानों और एक नाबालिग सहित यौन शोषण का आरोप लगाया गया है।

पहलवान बजंरग पुनिया ने गुरुवार को कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में हम आज काला दिवस मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी जीत पर भरोसा है क्योंकि हमारी लड़ाई में सभी देशवासी हमारे साथ हैं। हमारा विरोध प्रर्दशन जोर पकड़ रहा है और हम सब तब तक लड़ते रहेंगे जब तमें न्याय नहीं मिल जाता है।

मीडिया से बात करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि आजकल हमारे फोन नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है। हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि हमने कोई अपराध किया हो। उन्होंने बताया कि जो भी पहलवानों के संपर्क में है उसको ट्रैक किया जा रहा है।

संबंधित खबरें…

Wrestlers Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरी खाप, बड़ी तादाद में खाप नेता दिल्‍ली करेंगे कूच, Delhi Police सतर्क

Wrestlers Protest: Supreme Court ने पहलवानों के केस की याचिका पर सुनवाई की बंद , कहा- आगे के मामलों के लिए मजिस्ट्रेट या दिल्ली हाईकोर्ट जाएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here