जल्द ही बेंगलुरू एयरपोर्ट पर आधार और बायोमेट्रिक सिस्टम लागू होने जा रहा है। इस सिस्टम से आधार के जरिए यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश और बोर्डिंग पास मिलने लगेगा। बेंगलुरू देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां पर यह बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत दिसबंर 2018 से होगी।

दो महीने के पायलट प्रोजेक्ट के बाद केंपेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनने जा रहा है। यह सिस्टम लागू हो जाने के बाद यात्रियों को प्रवेश करने के लिए दस्तावेजों की जांच कराने वाली लाइन से मुक्ति मिल जाएगी और उन्हें जगह-जगह आईडी कार्ड दिखाने के बजाय मशीन के सामने बस हाथ दिखाना पड़ेगा।

बेंगलुरू इंटरनेशल एयरपोर्ट ने कहा है कि इस सिस्टम के लागू होने के बाद यात्रियों की प्रवेश से लेकर बोर्डिंग गेट तक पहुंचने में केवल 10 मिनट का समय लगेगा। एयरपोर्ट के मुताबिक अभी इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आधा घंटे से ऊपर तक का समय लगता है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की एंट्री के तरीके को आसान बनाने और पेपर चेकिंग की जटिल प्रक्रिया से छुटकारा दिलाने के लिए बायोमेट्रिक एंट्री की योजना बनाई है। एयरलाइंस टिकट बुकिंग के समय इस्तेमाल किए गए आधार कार्ड की मदद से बायोमेट्रिक एंट्री की जा सकेगी।

एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे का कहना है कि ऐसा होने के बाद हर यात्री को चेकिंग पर सिर्फ बायोमेट्रिक प्रोसेस से गुजरना होगा, न कि अपने आइडेंटिफिकेशन प्रूफ दिखाने होंगे। इतना ही नहीं, उन्हें अपने टिकट दिखाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here