Bhopal: तीन अखबार मालिकों पर CBI ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

0
476
CBI
Image From Social Media

Bhopal: तीन अखबार मालिकों पर CBI ने FIR दर्ज किया है, इन अखबारों पर आरोप है कि फर्जी प्रसार संख्या के माध्यम से डीएवीपी के विज्ञापन को इन्होंने हासिल किया था। सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि इस माध्यम से इन अखबारों ने केंद्र सरकार के डीएवीपी से 33 लाख 29 हजार 616 रुपये के विज्ञापन हासिल किए थे।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुई है प्राथमिकी

अखबारों के खिलाफ IPC की धारा 120 बी, 420, 468, 471 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में सिवनी के हिमांशु कौशल ने रिपोर्ट की थी। प्रकरण में सिवनी से प्रकाशित दैनिक दलसागर के मालिक प्रमोद शर्मा, सिवनी के ही दैनिक युगश्रेष्ठ के मालिक विजय चानगंवानी, जबलपुर से प्रकाशित दैनिक जसलोक के मालिक अजीत कुमार वर्मा को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच जबलपुर की सीबीआई शाखा के एसपी अजय कुमार को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here