बुलंदशहर हिंसा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है। सीएम योगी ने मंगलवार को इस घटना पर मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस के साथ बैठक की।

ये भी पढ़ें:  बुलंदशहर में पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प, फायरिंग में इंस्पेक्टर की मौत दो घायल

इस बैठक में सीएम योगी ने घटना की समीक्षा कर निर्देश दिए हैं कि इसकी गंभीरता से जांच की जाए और गोकशी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना एक बड़ा साजिश का हिस्सा है, इसलिए गोकशी के मामले में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को समय पर गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा उन्होंने हिंसा में मृतक सुमित के परिवार जनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:  बुलंदशहर हिंसा में पुलिस ने रातभर की छापेमारी, 2 गिरफ्तार, 75 पर केस दर्ज

वहीं सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ’19 मार्च 2017 से अवैध स्लॉटर हाउस को बंद कर दिया गया है।  इस घटना के क्रम में सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि जिले स्तर पर ऐसे अवैध कार्य न हो। यह उनकी सामूहिक जिम्मेदारी होगी। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि जिले स्तर पर अनुपालन सख्ती से हो। यह भी निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर माहौल खराब करने वाले तत्वों को बेनकाब करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें:  बुलंदशहर : भीड़ के हमले में पुलिस अधिकारी समेत दो की मौत

आपको बता दें, सोमवार को बुलंदशहर में गोकशी के शक में हिंसा फैल गई थी। हिंसा इतनी ज्यादा हैवानियत पर उतर गई थी की भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की ही जान ले ली। हिंसा में एक सुमित नाम के एक युवक की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के खेतों में कथित गाय के अवशेष मिले थे। जिसके बाद भीड़ भड़क गई और उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों को नामजद किया और करीब 50-60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here