केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के सर पर लगातार मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। बीते सफ्ताह भीषण कार एक्सीडेंट से बाल बाल बचने वाले केंद्रीय मंत्री को अब जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार रात किसी अज्ञात शख्स ने अनंत कुमार हेगड़े को फोन कर धमकी देते हुए कहा, ‘तुम्हें लगता है कि तुम बहुत बड़े नेता हो? हम तुम्हारा सिर कलम कर देंगे और तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।

इस धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत सिरसी न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की 504 और 507 धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बता दे, अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ सीट से BJP सांसद और कौशल विकास उद्यमिता राज्य मंत्री है।

संबंधित आलेख: कार एक्सीडेंट से बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री, साजिश की जताई आशंका

अनंत कुमार हेगड़े ने ट्वीट कर बताया, कि पिछले लंबे समय से मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं। बीती रात करीब ढाई बजे कई ब्लेंक कॉल्स के बाद जब मैंने फोन उठाया, तब फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने मुझे कन्नड़ भाषा में गाली देते हुए टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी।

अनंत ने बताया, कि लगातार धमकी का सामना करने के बाद आखिरकार उन्होंने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी हैं। अनंत ने बताया, कि उन्होंने मौजूदा कर्नाटक सरकार से कार्रवाई की सारी उम्मीदें छोड़ दी हैं।

बता दे,इससे पहले बीते मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े भीषण कार हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचे थे। अनंत कुमार ने ट्विट करके बताया था, कि कर्नाटक के हावेरी जिले में हलागेरी के पास एक ट्रक ने उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की। लेकिन क्योंकि उनकी कार तेज गति में आगे बढ़ रही थी इसलिए वों तो बाल बाल बच गए। लेकिन उनके साथ चल रही एक अन्य कार इस हादसे का शिकार हो गई। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा, कि यह घटना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है। बता दे, पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here