सेंसर बोर्ड से पहलाज निहलानी को हटाए जाने के बाद मुंबई फिल्म इंडस्ट्री ने राहत की सांस ली थी। उनका मानना था कि प्रसून जोशी जैसे व्यक्ति का सेंसर बोर्ड में आने से फिल्म सर्टिफिकेशन में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन प्रसून जोशी ने ऐसा सोचने वालों को पहला झटका दिया है। उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘तूफान सिंह’ पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आपको बता दें कि इस फिल्म को बाघेल सिंह ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रणजीत सिंह बावा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में ‘तूफान सिंह’ की भूमिका निभा रहे रणजीत सिंह बावा भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आतंकवादी गतिविधियों का सहारा लेता है। वह देश के सिस्टम और राजनीति में मौजूद भ्रष्ट नेताओं और पुलिसवालों को निर्मम हत्या करता है।

सेंसर बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न बताने के शर्त पर बताया कि फिल्म के हिंसात्मक कंटेट को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। फिल्म में एक आतंकवादी को हीरो के रूप में दिखया गया है। हद तो तब हो गई जब फिल्म के निर्माता ने तूफान सिंह की तुलना शहीद भगत सिंह से कर दी। अधिकारी ने कहा यह फिल्म बेहद ही क्रूर और अराजक है। हम इस तरह की क्रूरता के संदेश के प्रति किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं रख सकते।

बता दें कि फिल्म ‘तूफान सिंह’ विदेशों में 4 अगस्त को ही रिलीज हो चुकी है, जबकि भारत में इसका भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here