Chambal River Incident: चंबल नदी में डूबे 8 श्रद्धालु, 3 की मौत 5 लापता

0
147
Chambal River Incident
Chambal River Incident

Chambal River Incident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के चिलावड़ गांव में शनिवार को चंबल नदी की तेज धारा में कम से कम आठ श्रद्धालु बह गए। श्रद्धालु राजस्थान के कैला देवी मंदिर की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, नदी पार करते समय, समूह पर एक मगरमच्छ ने हमला किया और उनमें दहशत फैल गई।

Chambal River Incident: नदी पार करते वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे श्रद्धालु

स्थानीय गोताखोरों के प्रयासों के बावजूद, दोपहर तक केवल 3 शव बरामद किए गए, जबकि पांच और व्यक्ति लापता हैं। यह दुखद घटना एक ऐसे स्थान पर हुई जहां पार करने के लिए कोई पुल या नाव उपलब्ध नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भक्त विश्वास में एकजुट होकर नदी पार करते समय एक-दूसरे का हाथ कस कर पकड़े हुए थे।

download 2023 03 18T175318.153
Chambal River Incident

साइट पर SDRF की टीम मौजूद

श्योपुर जिले के बीरपुर और मुरैना जिले के तेंतरा थाने की पुलिस, एसडीआरएफ टीम, मेडिकल टीमों और नागरिक सुरक्षा टीमों के साथ, सभी साइट पर हैं। लापता लोगों को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और बचाव कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here