Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा का रणजी में दोहरा शतक, क्या अब होगी टीम इंडिया में वापसी?

0
51

SAU VS JHA : सब्र की मिसाल कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। जिसके बाद 25 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। बता दें की भारत के इस अनुभवी बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका टेस्ट दौरे में नहीं चुना गया था। पुजारा का दोहरा शतक ऐसे समय पर आया है, जब इंग्लैंड सीरीज के लिए फिलहाल भारतीय टीम की सिलेक्शन लिस्ट बीसीसीआई द्वारा जारी नहीं हुई है।  ऐसे में पुजारा के शानदार प्रदर्शन के चलते उनके भारतीय स्क्वाड में वापसी के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

Cheteshwar Pujara : उम्मीद लगाई जा रही है कि आज यानी रविवार शाम तक इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। इससे ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा ने रणजी के मैच में दोहरा शतक लगाकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। जिससे अनुमान लग रहे हैं कि चयनकर्ताओं को पुजारा के नाम पर विचार करना पड़ सकता है।

बता दें कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कुछ खास अधिक रन नहीं बनाए थे ऐसे में उनको हटाकर पुजारा को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

Cheteshwar Pujara : बता दें कि रणजी ट्रॉफी के सौराष्ट्र बनाम झारखंड के इस मैच में झारखंड टीम पहले बल्लेबाजी कर हुए 142 पर पहले ही दिन ढ़ेर हो गई। जिसके जवाब में सौराष्ट्र टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से सबसे अधिक रन आए। पुजारा ने नाबाद रहते हुए आज यानी मैच के तीसरे दिन तक 243 रन बनाए।

पुजारा के अलावा, प्रेरक मांकड़ ने भी नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं सौराष्ट्र टीम का निचला और मध्य क्रम शुरुआत से ही मजबूत नजर आया। हार्विक देसाई (85), शेल्डन जैक्सन (54) और अर्पित वसावड़ा (68) ने अर्धशतक जड़े। सौराष्ट्र टीम ने 578 रनों और 4 विकेट के नुकसान पर पारी को विराम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here