Congress प्रवक्ता ने BJP सांसदों पर लगाया आरोप,कहा- ये सांसद छत्तीसगढ़ की शांति को खराब करना चाहते हैं

0
292
sushil anand shukla congress

Chhattisgarh:- जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं सभी चुनावी राज्यों में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है। हाल ही में BJP मंत्री Om Prakash Chaudhary ने मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel पर आरोप लगाया था और अब कांग्रेस प्रवक्ता Sushil Anand Shukla  ने  भाजपा सांसदों पर आरोप लगाया है।

“भाजपा छत्तीसगढ़ के खुशनुमा माहौल को धर्मांतरण का एजेंडा बनाकर बर्बाद करना चाहती है”

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता Sushil Anand Shukla  ने  भाजपा सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में छत्तीसगढ़ के किसी भी जनहित के मुद्दे को आज तक सांसदों ने नहीं उठाया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता Sushil Anand Shukla ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने इन 9 सांसदों को संसद में भेजा है। लेकिन आज तक भाजपा के इन सांसदों को सिर्फ भाजपा के एजेंडे पर ही बात करते देखा गया है, इन्हें न तो छत्तीसगढ़ की मुख्य पैदावार धान के विषय में बोलते हुए पाया गया है और न ही केंद्र द्वारा राज्य के रुके हुए पैसे की बात करते देखा गया है। छत्तीसगढ़ की जनता ये समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के खुशनुमा माहौल को धर्मांतरण का एजेंडा बनाकर बर्बाद करना चाहती है और उसका मुख्य सूत्रधार भारतीय जनता पार्टी के 9 सांसद हैं। जनता ने इन सांसदों को छत्तीसगढ़ के मुद्दों के लिए केंद्र में भेजा था लेकिन आज यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि यह 9 सांसद सिर्फ पीएम मोदी के सामने आपना ग्राफ बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इन्हें भारतीय जनता पार्टी के तय एजेंडे पर ही बोलने का अधिकार दिया गया है।

यह भी पढ़ेेे:- Chhattisgarh बीजेपी का सीएम Bhupesh Baghel पर आरोप, कोरोना प्रदेश में फैल रहे है और वो बाहर घूम रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here