3 हजार रुपये रोजगार भत्ता, 300 यूनिट फ्री बिजली… छत्तीसगढ़ में ‘AAP’ ने जारी किया अपना गारंटी कार्ड

Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ‘‘गारंटी कार्ड’’ जारी कर दिया गया है। इसमें इस बात का जिक्र है कि अगर...

0
65
Chhattisgarh Election 2023
Chhattisgarh Election 2023

Chhattisgarh Election 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार (19 जून) को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के लिए कई गारंटियों की घोषणा की। इस बीच उनके साथ पंजाब सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। मान ने कहा कि हमने पंजाब में विधायकों की पेंशन कम कर दी। इस वजह से करोड़ों रुपए बच रहे हैं। हमने वहां शिक्षा की गारंटी दी।

बता दें, यह पांच महीने में अरविंद केजरीवाल की तीसरी यात्रा है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ‘‘गारंटी कार्ड’’ जारी कर दिया गया है। इसमें इस बात का जिक्र है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह लोगों के लिए क्या-क्या काम करेगी।

FotoJet 2023 08 19T185636.873
रायपुर में ‘AAP’ संयोजक अरविंद केजरीवाल का टाउनहॉल कार्यक्रम

Chhattisgarh Election 2023: केजरीवाल की बिजली गारंटी

  • दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे।

Chhattisgarh Election 2023: रोजगार गारंटी

  • हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
  • जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे।
  • नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।

Chhattisgarh Election 2023: स्वास्थ्य गारंटी

  • दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम।
  • दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
  • दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।
  • सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।

Chhattisgarh Election 2023: महिलाओं के लिए गारंटी

18 साल से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।

Chhattisgarh Election 2023: शिक्षा गारंटी

  • छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी।
  • दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा।
  • दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे।
  • सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा, शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
  • शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।

Chhattisgarh Election 2023: भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की गारंटी

  • दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
  • किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी।

Chhattisgarh Election 2023: बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा गारंटी

दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्तयात्रा करवाई जाएगी, साथ ही वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here