Chinook Helicopter को अमेरिका ने किया ग्राउंड, भारतीय सेना की बढ़ी चिंता; जानें क्या है वजह?

0
222
Chinook Helicopter को अमेरिकी ने किया ग्राउंड, भारतीय सेना की चिंता बढ़ी; जानें क्या है वजह?
Chinook Helicopter को अमेरिकी ने किया ग्राउंड, भारतीय सेना की चिंता बढ़ी; जानें क्या है वजह?

अमेरिकी सेना ने 11 हजार किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखने वाले सीएच-47 Chinook Helicopter की पूरी फ्लीट को जमीन पर उतार दिया है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायुसेना ने चिनूक हेलीकॉप्टर के इंजन में आग लगने के डर से सभी की उड़ान पर रोक लगा दी है। हाल के दिनों में इंजन में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं इसलिए 1960 के दशक से युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले चिनूक हेलीकॉप्टरों के अपने पूरे बेड़े को अमेरिका ने ग्राउंड कर दिया है।

Chinook Helicopter
Chinook Helicopter

इस वजह से ग्राउंड हुए Chinook Helicopter

अमेरिकी सेना मटेरियल कमांड ने इंजन में आग लगने की घटना को देखते हुए Chinook Helicopter को बेड़े से बाहर कर दिया। आपको बता दें, अमेरिकी सेना के बेड़े में करीब 400 हेलीकॉप्टर हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही के दिनों में 70 से अधिक चिनूक हेलीकॉप्टरों में आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि, इन घटनाओं में कोई मौत या दुर्घटना नहीं हुई है।

Chinook Helicopter
Chinook Helicopter

भारत की चिंता बढ़ी

इस तरह की घटनाओं के बाद भारत की चिंता भी बढ़ गई है। भारतीय वायुसेना के पास 15 Chinook Helicopter हैं। भारतीय वायुसेना ने चिनूक हेलिकॉप्टर की ग्राउंडिंग को लेकर इसे बनाने वाली कंपनी बोईंग से पूछा है कि इस फ्लीट को ग्राउंड पर लाने की क्या वजह है। भारतीय वायुसेना ने इन हेलिकॉप्टरों को मार्च 2019 में अपनी फ्लीट में शामिल किया था।

Chinook Helicopter
Chinook Helicopter

हालांकि, भारतीय वायसेना की ओर से कहा गया है कि भारतीय चिनूक की उड़ानें नहीं रोकी गई हैं, वो चल रही हैं। आपको बता दें, भारतीय वायुसेना की फ्लीट चंड़ीगढ़ के एयरफोर्स बेस पर तैनात है। इनमें से कुछ को लद्दाख में भी भेजा गया है।

संबंधित खबरें:

सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति Mikhail Gorbachev का 91 वर्ष की आयु में निधन, कोल्‍ड वार खत्‍म करने में थी भूमिका

NASA के मिशन मून का काउंट डाउन रुका, आज लॉन्च नहीं होगा Artemis 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here