वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ तीन लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा) का मानहानि का केस जीत लिया है। गेल पर फेयरफैक्‍स मीडिया ने 2016 में सिलसिलेवार लेखों में आरोप लगाया था कि वह 2015 विश्‍व कप के दौरान एक मसाज थेरेपिस्ट के सामने न्‍यूड हो गए थे। जिसके बाद गेल ने इस अखबार पर मानहानि का मुकदमा किया था

फेयरफैक्स मीडिया ने 2016 में सिलसिलेवार रिपोर्ट्स में गेल पर आरोप लगाया था। फेयरफैक्स मीडिया सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द ऐज का प्रकाशन करता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि सिडनी में 2015 में ड्रेसिंग रूम में गेल ने उस महिला के साथ ऐसा बर्ताव किया था। गेल ने उन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पत्रकारों ने उन्हें बर्बाद करने के लिए ये सब किया है।

न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस लूसी मैकुलम ने कंपनी को भुगतान का निर्देश देते हुए कहा कि इन आरोपों से गेल की साख को काफी ठेस पहुंची है। फेयरफैक्स ने कहा कि वो फैसले के खिलाफ तुरंत अपील की सोच रहे हैं।

गेल के पक्ष में उनके साथ ड्वेन स्मिथ ने सबूत दिए थे कि 11 फरवरी 2015 को वो भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे, जिस समय का गेल पर आरोप लगाया गया। उन्‍होंने इसके सबूत भी दिए कि उस समय ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

बता दें कि गेल पर मसाज थेरेपिस्ट ने आरोप लगाया था कि उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज टीम के ड्रेसिंग रूम में अपने मसाज टेबल को लगाकर जब वह लंच के लिए वापस लौट रही थी, तभी गेल और स्मिथ से उनका आमना सामना हुआ थेरेपिस्‍ट ने कोर्ट में उन पर आरोप लगाया था कि गेल ने उस समय टॉवेल पहन रखा था और उन्‍हें लगा कि अब वह शर्ट पहनेंगे, लेकिन गेल ने उनके सामने टॉवेल हटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here