CM Bhupesh Baghel के पिता Nandkumar Baghel गिरफ्तार, वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी को लेकर हुई गिरफ्तारी

0
408

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस नंदकुमार बघेल को दिल्ली से लेकर रायपुर पहुंची है। वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार किया गया है।

नंद कुमार बघेल को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनक कुमार हिडको की कोर्ट पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 153 ए और 505 –एक (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनकी जमानत याचिका के लिए कोर्ट में पेपर नहीं पेश किया गया है। मामले की सुनवाई अब 20 सितंबर को होने वाली है।

वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी

आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में ब्राह्मण समाज पर विदेशी होने की टिप्पणी की थी। उनकी ओर से की कही गई इस टिप्पणी के बाद से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है। उन्होंने कहा था कि ब्राम्हण विदेशी हैं, उन्हें बाहर निकालना होगा। इसके बाद से सोशल मीडिया में उनकी खूब आलोचना हो रही है। साथ ही उनकी ओर से की गई टिप्पणी के अंश भी जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि इस मामले पर डीडीनगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बाद भी शहर के कई थानों में शिकायत दर्ज हो रही है।

यह भी पढ़ें:

कुर्सी बचाने में सफलता पाकर वापिस लौटे CM भूपेश बघेल, बोले-राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के सभी मुद्दों पर हुई बात

छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, पनामा पेपर्स मामले में रमन सिंह के बेटे की होगी जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here