फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की बहन ‘रैंडी जकरबर्ग’ के साथ अलास्का फ्लाइट में हुई छेड़खानी का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था, कि अब एक और उत्पीड़न का मामला सामने आ रहा हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और दंगल गर्ल ‘जायरा वसीम’ ने अपने साथ हुए उत्पीड़न का मामला सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जायरा का कहना है कि जब वह विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी, तब उनकी सीट के पीछे बैठे एक शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की। जायरा ने इस बात की शिकायत फ्लाइट के क्रू से भी की, लेकिन वहां मौजूद किसी भी क्रू मेंबर, यहां तक कि फ्लाइट के किसी भी यात्री ने उनकी मदद नहीं की।

इंस्टाग्राम पर झलका दर्द

किसी से भी मदद न मिलनें के बाद जायरा ने फ्लाइट में ही इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती शेयर की। उन्होंने लिखा, मेरे ठीक पीछे बैठा अधेड़ उम्र का आदमी कम लाइट का फाएदा उठाते हुए लगातार मेरे साथ बदतमीजी कर रहा हैं, वो अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा हैं। पहले जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही, लेकिन बाद में वह इस तरह की हरकत लगातार करता रहा। मैंने कोशिश की इसका वीडियो बना लूं, लेकिन लाइट कम होने की वजह से ये हो ना सका।

लाइव विडियो में सुनाई आपबीती

दंगल में अपने धाकड़ अंदाज से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली जायरा ने मुंबई पहुंचने के बाद एक लाइव वीडियो बनाकर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उस विडियो में जायरा ने रोते हुए अपनी आपबीती बताई। जायरा ने कहा कि एयरलाइंस वालों ने भी मेरी कोई मदद नहीं की, ऐसे कैसे महिलाएं और लड़कियां देश में सुरक्षित रहेंगी।

जायरा के विडियो शेयर करने के बाद जब ये मामला गर्माने लगा, तब विस्तारा एयरलाइंस ने जायरा का सपोर्ट करते हुए एक ट्विट किया, जिसमें लिखा था कि वो पूरे मामले की जांच करेंगे और हर तरीके से जायरा को सपोर्ट करेंगे।

जायरा ने किया शिकायत से इंकार: विस्तारा

इस मामलें में एक नया मोड़ तब आया, जब विस्तारा ने जायरा के शिकायत वाली बात को नकार दिया। विस्तारा का कहना है कि जायरा फ्लाइट में सिर्फ को-पैसेंजर पर चिल्लाई थीं, लेकिन उन्होंने छेड़खानी जैसी कोई शिकायत नहीं की थी। लैंडिंग के बाद क्रू ने जायरा और उनकी मां शिकायत कराने के लिए कहा था, पर उन्होंने मना कर दिया था।

महिला आयोग ने शुरू की कार्रवाई

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, ”मैंने जब से इंस्टाग्राम पर वीडियो देखा हैं, मैं तब से देश की बच्ची के साथ हुए इस कृत्य से बहुत दुखी हूं। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने एयरलाइन्स को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही विस्तारा के खिलाफ कार्रवाई के लिए इसकी एक कॉपी महाराष्ट्र के डीजीपी को भी भेज दी है।

मिस वर्ल्ड ने जताया दुःख

जायरा के इस विडियो को देखने के बाद भारत की नई मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जायरा के सपोर्ट में खड़ी हुई है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जायरा के इस विडियो को शेयर किया है। साथ ही ये भी कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं, इसके बाद मानुषी ने लोगों से भी अपील की, कि वह जायरा के साथ फ्लाइट में हुई घटना को देखें और शेयर करे, जिससे जायरा को इंसाफ मिल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here