कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार ने खुद को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। कोर्ट में उनकी तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि तलवार को प्रत्यर्पित नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि तलवार को दुबई से किडनैप करके भारत लाया गया है। तलवार की इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है।

बता दें कि पिछले बुधवार को अधिकारियों ने दुबई में तलवार को पकड़ा था। उन्हें दुबई में रहने वाले कारोबारी राजीव सक्सेना के साथ गुरुवार शाम भारत भेज दिया था। यहां पहुंचते ही उसे हिरासत में ले लिया गया थाफ़।

कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत विदेशी फंडिंग के जरिए ली गई 90 करोड़ रुपए से अधिक की रकम के गलत इस्तेमाल के मामले में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में तलवार की तलाश थी। ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आपराधिक मामलों में तलवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हुई है। आयकर विभाग ने भी उस पर कर चोरी के आरोप लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here