कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर(Twitter) की ओर से अपना और कांग्रेस पार्टी समेत कई नेताओं के अकाउंट लॉक किए जाने पर बयान दिया है। राहुल ने कहा है कि मेरा अकाउंट लॉक किया जाना मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान है। उन्होंने कहा कि अब देश का लोकतंत्र खतरे में है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की हरकत से ट्वीटर सख्त, विरोध बढ़ने पर हटाया पोस्ट

विवादित तस्वीर ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर
दरअसल, रेप और मर्डर की शिकार हुई नाबालिग दलित बच्ची के परिजनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं रही हैं। ट्विटर से एक्शन की मांग करने के बाद अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक से मांग की है कि उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कार्रवाई की जाए। आयोग ने फेसबुक को पत्र लिखा है कि राहुल गांधी ने बच्ची के परिजनों की तस्वीर शेयर करके रेप पीड़िता की पहचान को उजागर किया है, जो कानून के खिलाफ है। इंस्टाग्राम पर फेसबुक का ही मालिकाना हक है। राहुल गांधी ने वह विवादित तस्वीर ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर की थी।

न्याय की राह में इस परिवार के साथ

बता दें कि राहुल समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली में बच्ची से रेप और कथित मर्डर के मामले में परिवारजनों की तस्वीर को ट्वीट किया था, जिससे उनकी पहचान जाहिर हो गई थी। इसके बाद ट्विटर ने पहले राहुल गांधी का अकाउंट लॉक किया, फिर कांग्रेस का अकाउंट लॉक किया गया। इसके बाद से ट्विटर ने कई कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स को लॉक कर दिया। राहुल गांधी ने दिल्ली में पिछले दिनों हुए बच्ची से रेप और कथित मर्डर के मामले में पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर डालते हुए लिखा था कि वह न्याय की राह में इस परिवार के साथ हैं और एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here