चुनाव प्रचार के दौरान Dilip Ghosh के साथ हाथापाई, भाजपा नेता ने कहा, ” TMC के लोग मुझे मारना चाहते हैं ”

0
195
Dilip Ghosh

भवानीपुर (Bhowanipore) विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार Priyanka Tibrewal का प्रचार करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Dilip Ghosh पर हमला हो गया। दिलीप घोष ने कहा कि TMC के नेताओं के द्वारा उनकी हत्‍या करवाने की कोशिश की गई थी। इसी कारण उन्‍होंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव को स्‍थागित करने की मांग की है।

प्रियंका टिबरेवाल को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ खड़ा किया गया है। उपचुनाव 30 सितंबर को होगा।

ऐसे हलात में चुनाव निष्‍पक्ष हो पाएंगे : घोष

Twitter पर वीडियो Post करते हुए BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की कानून व्‍यव्‍स्‍था पर सवाल उठाया। उन्‍होंने लिखा, ” इस राज्य में आम आदमी का जीवन कितना सुरक्षित है जब मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र भबानीपुर में जनप्रतिनिधियों पर हमला हो रहा है?

उन्‍होंने यह भी लिखा, ” आज भवानीपुर के जगुबबर बाजार में सुनियोजित हमला टीएमसी के गुंडों और हिंसक लोगों के द्वारा मुझे मारने की साजिश थी। यह सत्तारूढ़ दल की जघन्य, भयावह प्रकृति को उजागर करता है। क्या इस घटना के बाद सही तरीके से चुनाव हो सकते हैं ? ‘

वहीं उनके आरोप को नकारते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि घोष के Bodyguard ने भीड़ को डराने के लिए गोलीबारी की।

ECI की घोषणा, 4 सीटों पर होंगे उपचुनाव

भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने 4 सितंबर को जानकारी दी थी कि वह चार निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराएगा। पश्चिम बंगाल के भबानीपुर, समसेरगंज (Samserganj) और जंगीपुर (Jangipur) और ओडिशा (Odisha) की पिपली (Pipli) सीट में 30 सितंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया था कि मतों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 13 सितंबर होगी और उम्मीदवार 16 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए यह चुनाव बहुत जारूरी है।

ये भी पढ़ें : West Bengal में चुनाव के बाद हुए Violence में CBI ने की गिरफ्तारियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here