DMK Candidates List : लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK के बाद DMK ने भी जारी की उम्मीदवारों की सूची , देखें पूरी लिस्ट

0
16

हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद देशभर में कई राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने भी राज्य में 21 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि राज्य में कुल 39 लोकसभा सीट हैं। यहां डीएमके पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। यानी कि अन्य 18 सीटों पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी गठबंधन के दल अपने अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

बता दें कि आज यानी बुधवार (20 मार्च, 2024) को ही AIADMK ने भी राज्य में अपने 16 उमीदवारों के नाम घोषित किए। इस बार AIADMK बिना एनडीए के समर्थन के चुनाव लड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर

तमिलनाडु की 21 लोकसभा सीटों पर DMK के उम्मीदवार

  • उत्तरी चेन्नई – कलानिधि वीरासामी
  • दक्षिण चेन्नई – तमिझाची थंगापांडियन
  • सेंट्रल चेन्नई – दयानिधि मारन
  • श्रीपेरंबदूर – टीआर बालू
  • कांचीपुरम – सेल्वम
  • अरक्कोनम – जगतरक्षकन
  • वेल्लोर – कथिर आनंद
  • धर्मपुरी – एक मणि
  • तिरुवन्नामलाई – सीएन अन्नादुराई
  • अरणी-धरणीवेन्धन
  • कलाकुरिची – मलैयारासन
  • इरोड – केई प्रकाश
  • नीलगिरि – एक राजा
  • कोयंबटूर – गणपति राजकुमार
  • पोल्लाची – के ईश्वरस्वामी
  • तंजावुर – एस मुरासोली
  • थेनी – थंगा तमिलसेल्वन
  • थूथुकुडी – कनिमोझी करुणानिधि
  • तेनकासी – रानी
  • कांचीपुरम (एससी) – के सेल्वम
  • पेरम्बलूर – अरुण नेहरू

तमिलनाडु में कुल लोकसभा सीटों की संख्या 39 है। अगर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की बात करें तो डीएमके ने 21 लोकसभा सीटों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। राज्य में बची हुई सीटों में से 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। सीपीएम, वीसीके, सीपीआई को गठबंधन के तहत दो-दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके एक-एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके को राज्य में 24 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

तमिलनाडु में कांग्रेस किन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

इंडिया गठबंधन में, तमिलनाडु में डीएमके के बाद कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें हासिल हुई हैं। बताया जा रहा है कि यहां कांग्रेस, कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, करूर, शिवगंगा, मायलादुथुराई, तिरुनेलवेली, विरुधुनगर और कन्याकुमारी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में 8 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here