DMRC 28th Foundation Day: रोमांच और अपनेपन से भरे इस सफर का पूरा हुआ 28 साल, जानें कैसे मनाया जा रहा है स्थापना दिवस

DMRC 28th Foundation Day: वर्तमान में Delhi Metro Delhi-NCR के 392 किलोमीटर में पड़ने वाले 286 स्टेशनों पर यात्रियों को सेवाएं दे रहीं हैं। इसमें गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो और एक्वा लाइन सहित कुल 12 अलग-अलग लाइनों पर रोजाना लाखों यात्री यात्रा कर रहे हैं।

0
562
DMRC 28th Foundation Day
DMRC 28th Foundation Day

DMRC 28th Foundation Day: आज दिल्ली मेट्रो अपना 28वां स्थापना दिवस मना रही है। अपने इस लंबे सफर में दिल्ली मेट्रो ने सिर्फ तरक्की की है। 28 सालों तक बिना किसी शिकायत और असुविधा के चलते रहना कोई आसान बात न थी। आज से लगभग 20 साल पहले ये दिल्ली मेट्रो मात्र 8.3 किलोमीटर की दूरी तय करती थी। वहीं, आज 28वें स्थापना दिवस के दौरान यह मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के 286 स्टेशनों का सफर तय करती है।

Pink Line Metro

DMRC की शुरुआत

DMRC 28th Foundation Day: DMRC की स्थापना 3 मई, 1995 में केन्द्र और राज्य सरकार के एकमत से हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे कर के फेस-1, फेस-2 और फेस-3 का निर्माण शुरू हुआ और वहीं, फेस-4 के कॉरिडोर पर भी काम चल रहा है। दिल्ली मेट्रो ने पिछले 28 सालों में लोगों के सफर को काफी आसान बना दिया है। मेट्रो से लोगों को सफर करने में पैसे के साथ समय की बचत हो रही है। मेट्रो से कम समय और कम पैसे में लोग दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने पर आसानी से सफर कर रहे हैं।

DMRC ने ट्वीट कर दी DMRC 28th Foundation Day की बधाइयां

DMRC 28th Foundation Day: DMRC के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली मेट्रो ने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही सभी यात्रियों के सुरक्षित सफर की कामना कर रहे हैं। बधाई देते हुए DMRC ने लिखा, “आज डीएमआरसी अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है। हम अपने यात्रियों को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने दिल्ली मेट्रो को सार्वजनिक परिवहन का पसंदीदा साधन माना। आपको सुखद यात्रा की शुभकामनाएं!”

DMRC 28th Foundation Day: DMRC के Managing Director ने भी सभी यात्रियों को शभकामनाएं दी है, साथ ही सभी यात्रियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी ने मिलकर दिल्ली मेट्रो को सबसे पसंदीदा परिवहन बना दिया है।

Delhi Metro की खासियत

  • दिल्ली मेट्रो अब तक 14001 ISO Certificate हासिल कर चुकी है। यह सर्टिफिकेट सुरक्षा और पर्यावरण की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
  • अब दिल्ली मेट्रो के पिंक और मजेंटा लाइन पर ड्राइवर लेस मेट्रो का परिचालन हो रहा है।
  • यमुना नदी के ऊपर लगातार पुल बन रहे हैं, सिग्नेचर ब्रिज के ऊपर भी पुल का निर्माण किया जा रहा है।
  • आत्म निर्भर भारत के तहत दिल्ली मेट्रो ने कई नई स्वदेशी परियोजनाओं की पहल की है।
metro kanpur 1

Delhi Metro की लाइनें

  • Blue Line Metro- द्वारका सेक्टर-21/ द्वारका से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी
  • Blue Line Metro- द्वारका सेक्टर-21/ द्वारका से वैशाली
  • Red Line Metro- शहीद स्थल से रिठाला
  • Yellow Line Metro- समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर
  • Green Line Metro- इंद्रलोक/कीर्ति नगर से बिग्रेडियर होशियार सिंह
  • Violet Line Metro – कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह
  • Airport Express Line- द्वारका सेक्टर-21 से नई दिल्ली
  • Pink Line Metro- मजलिस पार्क से शिव विहार
  • Magenta Line Metro- जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन
  • Grey Line Metro- द्वारका से ढांसा बस स्टैंड

संबंधित खबरें:

Metro COVID Guidelines: DMRC ने बदले कोरोना के नियम, यात्रा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

DMRC ने ट्वीट कर लोगों से नियमों का पालन करने का किया आग्रह, Video शेयर कर दी Reserve Seats का पालन करने का मैसेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here