पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोलों ने मध्यप्रदेश में जहां बीजेपी को भारी नुकसान दिखाया है वही कांग्रेस में जीत की संभावना जताई है।

लेकिन इन एग्जिट पोल के नतीजों पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी जीत का दम भरा है। उन्होंने खुद को सबसे बड़ा सर्वेयर बताते हुए एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा किया है।

एग्जिट पोल में बीजेपी की हार दिखाए जाने पर शिवराज सिंह ने कहा, ‘मैं सबसे बड़ा सर्वेयर हूं। मैं जनता की नब्ज भलीभांति जानता हूं। मैंने मध्य प्रदेश में यात्रा की है और लोगों से मिला हूं। सूबे में बीजेपी एक बार फिर से बहुमत से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी।’

बता दें पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद शुक्रवार को कई टीवी चैनलों ने अपने अपने एग्जिट पोल दिखाए, जिसमें कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिख रही है जबकि बीजेपी को झटका लगता हुआ दिख रहा है। हालाकिं इन विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 104 से 122 सीटों पर जीतते हुए दिखाया है, जबकि BJP को 102 से 120 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि अन्य के खातों में महज 4 से 11 सीटों को दिखाया गया है।

वहीं एबीपी न्यूज-लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे में 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस को 126 सीटें दी गई हैं, जबकि बीजेपी को 94 और अन्य को 10 सीटें दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here