गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बारे में गलत सूचना फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार देर रात आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर अफवाह फ़ैलाने के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री पर्रिकर का अग्नाशय की बीमारी के लिए अमेरिका में इलाज चल रहा है।

संबंधित आलेख: मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिर बिगड़ी, जा सकते हैं अमेरिका, राज्यपाल कल्याण सिंह के स्वाइन फ्लू पर संशय

इस संबंध में अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोवा के वास्को शहर के रहने वाले केनेथ सिलवीरा को तब गिरफ्तार किया गया, जब उसने फेसबुक पर पोस्ट किया कि ‘मुझे जानकारी मिली है कि पर्रिकर अब नहीं रहे। जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और उसे गिरफ्तार किया। सिलवीरा को आईपीसी की धारा 505 के तहत गिरफ्तार किया गया है और आज ही उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा

फिलहाल पूछताछ कर कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उन्होंने क्यों इस तरह की सूचना क्यों डाली। बता दे, सिलवीरा ने पणजी विनसभा क्षेत्र के लिए पिछले साल हुए उपचुनाव में पर्रिकर के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़े: मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बारे में झूठी खबर चलाने वाले पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दे, इससे पहले भी एक पत्रकार को सीएम पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में गलत खबर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। GoaJunction.com चलाने वाले हरीश वोलवोइकर को 19 फरवरी को सुरक्षा अधिकारियों ने बजट सत्र के पहले दिन राज्‍य विधानसभा में प्रवेश से रोक दिया था। वोलवोइकर ने विधानसभा के बाहर मीडिया को बताया, ‘मुझे अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मेरे पास यहां जाने के लिए ‘आवश्‍यक सिक्‍योरिटी पास’ है।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here