Pakisatan से हार के बाद फूटे पटाखे, सहवाग ने कहा- फिर दीपावली पर पटाखों से क्या दिक्कत है?

0
441
Virender Sehwag trolled by tweet on the incident of Gorakhpur

Pakisatan ने भारत को T20 World Cup में 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी। यह जीत पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक जीत रहा। वर्ल्ड कप में पहली बार जीतना वो भी इतने बड़े अंतर से ये तो पाकिस्तान टीम ने भी नहीं सोचा होगा। इधर पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। कथित तौर पर भारत में भी कुछ जगहों पर लोगों ने उत्साह में पटाखे छोड़े हैं।

इधर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट कर कहा है कि अगर अगर पाकिस्तान के जीतने पर दिल्ली में पटाखे छोड़े जा सकते हैं तो फिर दीवाली पटाखो में क्या हर्ज है? सहवाग ने लिखा कि दीवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे। अच्छा वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दीपावली पर पटाखों में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।

विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान को मिली जीत

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के चौथे मैच में Pakistan ने India को हारकर मुकाबला को जीत लिया। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को जीत कर इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैच हारने के बाद पाकिस्तान को पहली जीत मिली है। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए मुकाबले को 10 विकेटों से जीत लिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज Babar Azam और Mohammad Rizwan ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इस निर्णय को सही साबित किया पाकिस्तान के गेंदबाजों ने। भारत की शुरूआत खराब रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं केएल राहुल भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक समय भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन था। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव भी चलते बने। सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए। पॉवरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन था। उसके बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए रन बनाने लगे। दोनों ने मिलकर 53 रनों की साझेदारी की। पंत ने 30 गेंदों में 39 रनों की उम्दा पारी खेली लेकिन वो 84 के स्कोर पर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video

T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson

Sourav Ganguly ने MS Dhoni को मेंटर बनाने के फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान

Team India के स्पिनर Harbhajan Singh ने कहा Pakistan टीम को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here