FSSAI Exam 2022 स्थगित, यहां जानें अब कब होगी परीक्षा..

0
842
FSSAI Exam 2022 postponed
FSSAI Exam 2022 postponed

FSSAI Exam 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) ने Group A  और अन्य सभी पदों के कुल 254 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाले Computer Based Test  (CBT) और विभिन्न पदों के लिए आयोजित किए जाने वाले Written Exam को स्थगित कर दिया है।

Authority की तरफ से सोमवार यानी 10 जनवरी, 2022 को एक नोटिस जारी किया गया जिसके अनुसार कोविड-19 महामारी के दोबारा बढ़ रहे खतरे को मद्देनजर FSSAI Exam 2022 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। पहले FSSAI Exam 2022 की परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक देशभर में आयोजित की जानी थी।

250 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां

FSSAI के 250 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 12 नवंबर 2021 तक चली थी। FSSAI ने भर्ती के लिए दो Notification जारी किए थे इसमें पहला Notification, Assistant Director और Deputy Manager के कुल 21 पदों के लिए था और दूसरे Notification में, Technical Officer, Central Food Safety Officer, Assistant Manager, Assistant और अन्य पदों के कुल 233 पदों पर भर्ती के लिए सूचना दी गयी थी।

FSSAI ने उम्मीदवारों का Admit Card 20 दिसंबर, 2021 को जारी किया था। इसके बाद उम्मीदवार अब परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अभी के लिए स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है।

0FhbZomN+8EzkAAAAASUVORK5CYII=

जल्द की जाएगी नए तारीखों की घोषणा 

FSSAI ने परीक्षा के नई तारीखों की घोषणा को लेकर अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि कोरोना महामारी के कम होने के तुरंत बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Authority के नोटिस के अनुसार परीक्षा की तारीख उचित समय पर बताई जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े Latest Updates के लिए FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर विजिट करते रहें।

FSSAI Exam 2022 की तारीख स्थगित होने का Notification कैसे डाउनलोड करें

चरण-1: Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)  की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाएं।

चरण-2: होमपेज पर Job Sections में जाएं।

चरण-3: होमपेज पर दिए गए FSSAI में विभिन्न पदों के लिए Computer Based Test  (CBT) और Written Exam से संबंधित “Notification Date 10 January, 2022”  लिंक पर क्लिक करें।

चरण-4: अब आपके सामने Postponed Exam Notification का PDF खुलेगा।

चरण-5: अब इसे चाहे तो भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

Z

यह भी पढ़ें:

ICAR IARI 2022 Recruitment: बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि, जानें कब तक कर सकतें है Apply

Prasar Bharti Recruitment 2022: विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, 20 जनवरी है Last Date

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here