Gujarat सरकार ने खोले 1-5 तक के छात्रों के‍े लिए School, Offline Classes हैं Optional

0
291
JNVST class 6 Result
JNVST class 6 Result 2022: नवोदय विद्यालय के क्लास 6 के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक

Gujarat: Corona Virus ने पूरी दुनिया में हर क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने Education और खासकर बच्‍चों की शिक्षा को भी खासा प्रभावित किया है। महामारी के दौरान बच्चों के स्कूल काफी समय के लिए बंद हो गए। हालांकि बच्चों को ऑनलाइन माध्यमों से एजुकेशन देने की कोशिश की गई लेकिन जिस तरह का विकास बच्चों का स्कूल में होता है उस तरह का विकास ऑनलाइन माध्यमों से नहीं हो सकता। महामारी का प्रभाव कम होने के बाद अब धीरे-धीरे स्‍कूल खुलने लगें हैं। Gujarat के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी (Jitu Vaghani) ने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के स्कूली छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से राज्य भर में शुरू होंगी।

वघानी ने इस चीज की भी जानकारी दी कि बच्‍चों की उपस्थिति वैकल्पिक होगी और कक्षाओं में भाग लेने के लिए बच्चों के माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। बता दें कि यह पहली बार होगा जब कक्षा 1 से 5 तक के छात्र COVID-19 महामारी के प्रकोप और बाद में प्रतिबंध लगाने के बाद से व्यक्तिगत रूप से स्कूल जाएंगे।

SOP का सख्ती से पालन किया

गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर कहा, “जहां ऑफ़लाइन शिक्षा फिर से शुरू होगी वहां Standard Operating Procedure (SOP) लागू होंगे और राज्य शिक्षा विभाग बिना किसी परेशानी के कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए जरूरी व्यवस्था करेगा और SOP का सख्ती से पालन किया जाएगा।”

गुजरात में कक्षा 6 से 8 के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 2 सितंबर को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हुई थीं। सरकार ने ऑफलाइन कक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं को भी जारी रखने की अनुमति दी थी और छात्रों की उपस्थिति को वैकल्पिक रखा था।

यह भी पढ़ें: NEET toppers from Delhi govt schools: सैकड़ों छात्रों का हुआ NEET में चयन, बोले Delhi के सीएम Kejriwal- मुझे अपने बच्चों पर गर्व है!

School Reopen : Odisha में स्कूल खुलते ही बच्चों में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, सरकार ने सख्त किए नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here