सत्ता परिवर्तन के बाद, जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से ज्यादातर लोगों के मुंह से एक ही नाम सुनने को मिलता है है “विदेशों में मोदी और देश में योगी” का दौरा कही भी और कभी भी हो सकता हैं। सीएम आदित्यनाथ योगी आज अपने हापुड़ दौर पर है, जहां वह हापुड़वासियों को संबोधित करेंगे। अपने जनसंबोधन से पहले सीएम आलमगीरपुर के एक स्कूल में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हे ‘कल का उगता सूरज’ बताया। इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों को स्कूली ड्रेस, बैग और किताबें बांटी। विद्यालय परिषद की व्यवस्था देख बताया जा रहा है कि सीएम के आगमन की जानकारी मिलने के बाद परिषद की काया पलट की गई हैं। बदहाल रहने वाले स्कूल को एक मॉडल स्कूल का तरह रंगाई, पोताई और नई ब्रैंच के साथ चमकाया और सजाया गया हैं।

Hapur visits of CM Yogi, school bags and and bags distributedअपने प्रोटोकॉल अनुसार विद्यालय परिषद से निकलने के बाद सीएम योगी सीधा गेस्ट पहुंचेंगे, जहां उन्होंने किसानों से उनकी किसानी, कृषि योजनाओं और कर्ज से संबंधित विषयों पर चर्चा किया। इसके बाद सीएम सीधा ब्रजघाट पहुंचकर गंगा पूजन किया। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित हुए अपनी सरकार द्वारा किए गए अवैध बुचड़खानों, वीआईपी कल्चर, बिजली जैसी मुद्दों का जिक्र करते हुए अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। सीएम योगी ने कहा कि “यूपी में अवैध बूचड़खाने बंद किए गए। आगे भी कोई अवैध बूचड़खाना नजर आएगा तो उसपर भी कार्रवाई होगी, लेकिन धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जाएंगी।” साथ ही उन्होंने सभी 74 जिलों में 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया है और ऐसा आंबेडकर जयंती से किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here