Harbhajan Singh और Javagal Srinath को Marylebone Cricket Club ने दी आजीवन सदस्यता

0
266
Harbhajan Singh

Team India के दिग्गज स्पिनर Harbhajan Singh और पूर्व तेज गेंदबाज एवं मैच रेफरी Javagal Srinath उन 18 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें Marylebone Cricket Club (एमसीसी) ने मंगलवार को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की। लंदन स्थित एमसीसी को क्रिकेट नियमों का संरक्षक माना जाता है।

इंग्लैंड के क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक, मार्कस ट्रेस्कोथिक, इयान बेल के साथ विकेटकीपर 32 वर्षीय सारा टेलर, को भी मंगलवार को आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया। चार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को भी आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है, जिसमें हाशिम अमला, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस और मोर्ने मोर्कल का नाम शामिल है।

हरभजन सिंह और श्रीनाथ का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। हरभजन के नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट दर्ज हैं और वह खेल के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्होंने 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

श्रीनाथ अभी आइसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी हैं। वह भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्होंने वनडे में 315 और टेस्ट में 236 विकेट लिए हैं। भारत के दो खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के चार-चार खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया है। इसमें वेस्टइंडीज के तीन, आस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे तथा श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है।

सदस्यता प्रात करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है:

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), इयान बेल (इंग्लैंड), इयान बिशप (वेस्ट इंडीज), एलेक्स ब्लैकवेल (ऑस्ट्रेलिया), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), ग्रांट फ्लावर (जिम्बाब्वे), हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका), रंगना हेराथ (श्रीलंका), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), डेमियन मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया), सारा मैकग्लाशन (न्यूजीलैंड), मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका), रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज), हरभजन सिंह (भारत) ), जवागल श्रीनाथ (भारत), सारा टेलर (इंग्लैंड), मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड)।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता

Happy Birthday Virender Sehwag: दादा ने बताया था, टेस्ट क्रिकेट के अन्य ओपनर से कैसे अलग थे वीरू

Australia के तेज गेंदबाज James Pattinson ने Ashes से पहले संन्यास लेकर सबको चौंकाया

T20 World Cup वॉर्म अप मैच : India ने Australia को हराया, दोनों वॉर्म अप मुकाबलों में मिली जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here