MP-CG और राजस्थान में भी BJP का जलवा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- “देश में चलती है मोदी की गारंटी”

0
40

Assembly Election Result 2023: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जलवा देखने को मिला है। तीनों ही राज्यों के रुझानों में बीजेपी को बहुमत हासिल हो गया है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। गौर करने वाली बात है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले 4 राज्यों में से 3 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ली चुटकी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज आए 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सेमीफाइनल के रूप में माने जा रहे हैं। साफ तौर पर BJP के लिए ये जीत बड़े मायने रखती है। यही वजह है की देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी चुटकी ली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर उन्होंनें पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “देश में एक ही गारंटी चलती है… मोदी की गारंटी!”

“विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, पीएम मोदी उतना ही निखर कर आए” -अनुराग ठाकुर

जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है, “यह जीत खास है। देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है। इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, मोदी जी के विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं। कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर वापस मुहर लगी है। विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, उतना ही मोदी जी निखर कर आए, उतना ही कमल खिला है।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here