उत्तराखंड में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। उत्तराखंड के बद्रीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर हरिद्वार जाने के दौरान एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दोनों पायलट घायल हो गए और एक चीफ इंजीनियर की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। यह हेलिकॉप्टर मुंबई स्थित क्रिस्टल एविएशन कंपनी का बताया जा रहा है।

grab3हेलिकॉप्टर ने शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे बद्रीनाथ से उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही यह जमीन पर आ गिरा। जिस जगह पर यह घटना हुई वहीं बिजली के तार भी थे। ऐसे में अगर यह चॉपर उससे टकरा जाता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। राज्य के मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने गढ़वाल के कमिश्नर विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि चालक दल में शामिल इंजीनियर विक्रम लांबा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गए। वह असम के रहने वाले थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हवा का पर्याप्त दबाव नहीं होने की वजह से उड़ान भरने के साथ ही इस हेलीकॉप्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और गिर गया। उनके मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार सभी श्रद्धालु गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले हैं और वे अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here