हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लंज के पास कंप्यूटर सेंटर के छात्रों से भरी बस पलट गई। बस दुर्घटना में 35 छात्र घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल छात्रों को लंज सीएचसी में भर्ती करा दिया है। जहां उनका इलाज जारी है। सभी घायलों की उम्र 20 से 24 साल के बीच की बताई जा रही है। गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में एक रैली है। इसी रैली में शामिल होने के लिए यह छात्र जा रहे थे। रास्‍ते में लंज इलाके में यह दुर्घटना हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया। सभी घायल बच्‍चों को निकटवर्ती अस्‍पताल में भर्ती कराया।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंचें। यहां पर पार्टी के पदाधिकारी और सरकार के करीब 50 प्रमुख लोग ने पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के आने के बाद सिर्फ मुख्यमंत्री का 7 मिनट तक भाषण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से करीब 12.36 से दोपहर 1 बजे तक हिमाचल की जनता को 24 मिनट तक संबोधित करेंगे। करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि धर्मशाला में जयराम ठाकुर सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित जन आभार रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्‍व वाली यूपीए सरकार पर राज्‍य के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि एनडीए सरकार से पहले की केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को 21 हजार करोड़ देती थी लेकिन जब उनकी सरकार बनी तो इसे बढ़ाकर 72 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here