Digital Art Festival की 11 फरवरी से होगी शुरूआत, यहां जानें इस साल की थीम

0
474
Digital Art Festival In IIT BHU
Digital Art Festival In IIT BHU

Indian Institute of Technology (IIT) BHU में तीन दिन के Digital Art Festival का आयोजन किया जा रहा है। इस Digital Art Festival की शुरूआत 11 फरवरी को होगी जो 13 फरवरी, 2022 तक चलेगी। इसका आयोजन संस्थान के Film And Media Council (FMC) करती है, जिसकी तैयारियां शुरू की जी चुकी हैं। FMC, Travel Blogging Workshop के साथ इस फेस्टिवल की शुरूआत करेगा।

9k=

एशिया का सबसे बड़ा Digital Art Festival

IIT BHU के FMC की ओर से आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम एशिया का सबसे बड़ा Digital Art Festival है। इसे सबसे पहले साल 2015 में मनाया गया था जिसके बाद से इसे हर साल मनाया जाने लगा। इसमें Animator, Cinematographer, Designer, Reporter और Photographers को अपनी प्रतिभा दिखाने और साथ ही बहुत कुछ सीखने का मौका भी दिया जाता है। कोरोना के कारण इस साल कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड में ही आयोजित किया गया है।

साल 2022 की थीम

हर साल IIT BHU के इस डिजिटल आर्ट फेस्टिवल की एक थीम रखी जाती है। ऐसे ही साल 2022 की थीम ”Where Magic Happens Alive” रखी गयी है।

1 लाख से अधिक का मिलेगा पुरस्कार

FMC द्वारा आयोजित किए जा रहे इस Digital Art Festival में कुल 6 Artistic Style की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसमें Photography, Cinematography, Media, Design, Animation और Outreach Program शामिल हैं। इन 6 Style में कुल 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही इसमें 1 लाख 73 हजार रुपये से अधिक के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में प्रतियोगिताओं के अलावा Sessions और Workshops भी आयोजित की जाएंगी।

कई दिग्गज कलाकार होंगे शामिल

FMC के इस सत्र में कई बड़े दिग्गज कलाकार भी शामिल होंगे। इसमें Deep Kamal, Nikita Singh, Naveen Vats, Mitesh Shah, Anand Gandhi, Praveen Pandita, Ankit Tuteja, Rathika Ramasami, Shashwat Maheshwari, Shashwat Maheshwari, Jackson Alves और कई अन्य व्यक्ति शामिल होंगे।

FMC के Digital Arts Festival के पिछले सत्रों में Amitabh Singh, Jordan Taylor, Nazneen Bhatia, Robert Jones, Ritam Bhatnagar, Niren Bhatt, Taid Chin, Meghna Pant, Scribbled Stories Writer V. Shrinivas Mohan और कई अन्य प्रमुख डिजिटल कलाकार जुड़े थे। 

संबंधित खबरें:

BHU में महामना वार्षिक निधि की गई शुरू, मेधावी छात्रों को दी जाएगी Scholarship

Banaras Hindu University: 2022 सत्र में जोड़ा गया नया कोर्स, यहां जानें डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here