IND vs AUS 1st T20I : विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बावजूद क्यों सौंपी गई सूर्या को कप्तानी, यहां देखें सूर्या के T20I आंकड़े..

0
87

IND vs AUS 1st T20I : वर्ल्ड कप 2023 का समापन होने के बाद अब भारतीय टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की T20I श्रृंखला खेली जाएगी। जिसका पहला मैच आज यानी गुरुवार (23 नवंबर) को राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बता दें, वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने, टीम के कप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर डाली है। जिसके बाद सूर्या चर्चा का विषय बने हुए हैं। फैन्स द्वारा सवाल उठ रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद उनको टीम की कप्तानी क्यों मिली है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जहां, कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस मैच में सूर्या का बल्ला ज्यादा चल नहीं पाया था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सूर्या के बल्ले से कुछ ज्यादा रन नहीं आए। सूर्या ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मुकाबले खेले, जिनमें वह केवल 106 रन ही बना पाए।

बता दें, फाइनल मुकाबले में भी जब भारतीय टीम को रन बनाने की सख्त जरूरत थी, तब सूर्या अपने अतरंगी शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए। उनके बल्ले से फाइनल मुकाबले में केवल 18 रन आये। ऐसे में, विश्व कप में हार के लिए सूर्या के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसके बावजूद टीम इंडिया की मैनेजमेन्ट और कोच ने सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप को चुना है। आइए जानते हैं सूर्या का टी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैचों में कैसा प्रदर्शन रहा है।

भले ही सूर्या का प्रदर्शन वनडे मैचों में कुछ खास न रहा हो, लेकिन बीते कुछ वर्षों से T20I में सूर्या का बल्ला जमकर गरजा है। बता दें, सूर्या ने अपने T20I करियर में 53 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1841 रन बनाए हैं। साल 2022 के दौरान सूर्या ने T20I एशिया कप और T20I वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था। साल 2022 में सूर्यकुमार को आईसीसी T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। सूर्या को भारत का एबी डिविलियर्स कहा जाता है। क्योंकि, वह पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डिविलियर्स की तरह चारों दिशाओं में शॉट खेलने में सक्षम हैं।

सूर्या वर्ष 2022 में, T20I में 1164 रन बनाए थे। तब उनका स्ट्राइक रेट 187.43 रहा था। बता दें, उसी साल सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज भी बने। और आज भी पहले नंबर पर विराजमान हैं।

सूर्या ने T20I में जड़े 3 शतक

बता दें, सूर्या ने अपने टी20 करियर की 50 इनिंग्स खेलते हुए 3 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। भारत के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्या, T20I में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, वह रोहित शर्मा के 4 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक शतक दूर हैं। वहीं,इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 3 शतकों के साथ हैं। सूर्या काफी तेजी से स्कोर बोर्ड चलाने में माहिर हैं, उनका T20I करियर में अब तक 172.7 का स्ट्राइक रेट है। और उन्होंने अब तक 46.02 की औसत से रन बनाए हैं।

रोहित के साथ रहकर सीखे हैं कप्तानी के गुण

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जो स्क्वाड चुनी गई है उसमें सूर्या सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। इसलिए कयास लागए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने की वजह से टीम की कप्तानी तजुर्बे से भरे सूर्या को दी गई है। इसके अलावा, क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का मानना है कि सूर्या फील्ड में भी बहुत ऐक्टिव नजर आते हैं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ (आईपीएल और T20I में) कई सालों तक क्रिकेट खेला है। जिससे, उन्हें फील्ड प्लेसमेन्ट और लीडरशिप के रोल की काफी अच्छे से समझ होगी।

IND vs AUS 1st T20I : भारत का टीम स्क्वॉड हुआ चेंज

भारत की जो टीम वनडे विश्व कप खेली है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की टीम में काफी बदलाव हुए हैं। विश्व कप 2023 में शामिल टीम के 3 प्लेयर्स को छोड़कर, दूसरे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, जिनको अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लैनग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और आवेश खान।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस, केन रिचर्डसन, एडम जैमपा, नाथन एलिस, सीन एबट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here