पीएम मोदी इस समय दावोस दौरे पर हैं। ऐसे में उनको लेकर देश में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई उनके दौरे को भारत के विकास में अहम् योगदान मान रहा है तो कोई उनके दौरे को आम दौरा मान रहा है। लेकिन उनके इस दौरे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा भी घेरे में आ गए हैं। दरअसल, पीएम मोदी से पहले 1997 में एचडी देवगौड़ा दावोस पहुंचे थे। देवगौड़ा के उस दौरे पर देश के नामी उद्योगपति राहुल बजाज ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवगौड़ा इस महत्वपूर्ण दौरे पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे। हालांकि उन्होंने पीएम मोदी के दौरे की तारीफ की है और कहा है कि ये दौरा देश के लिए काफी महत्व रखने वाला है।

राहुल बजाज ने कहा है कि देवगौड़ा का दावोस दौरा और पीएम मोदी के दावोस दौरे में काफी अंतर है। पीएम मोदी का दौरा काफी अहम् और उत्साहपूर्ण वाला है। राहुल ने कहा कि देवगौड़ा ने जिस समय यात्रा की थी उस समय देश के हालात अच्छे नहीं थे, लेकिन अब माहौल बदला है और मोदी कुछ नए इरादे के साथ दावोस जा रहे हैं। राहुल बजाज ने कहा कि अब पीएम मोदी  के आने से हम लोग बेहद उत्साहित हैं। अब भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमारे सामने अभी कई चुनौतियां हैं, लेकिन अब हमारे पीएम बहुत अच्छे हैं। भारत इस समय युवा देश है। अधिकांश लोग 35 से कम उम्र के हैं। अगर हम उन्हें शिक्षा और स्किल मुहैया कराएंगे तो ये देश की ताकत में और इजाफा करेंगे।

राहुल बजाज ने जीएसटी और नोटबंदी को अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि नोटबंदी लंबे समय में बेहद कारगर है। बजाज ने मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें यकीन है कि पीएम की अगुवाई में देश की आर्थिक रफ्तार नई ऊंचाइयों को छुएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here