यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आईआरसीटीसी ने एक महीने में 6 से अधिक टिकट बुक करने की सुविधा यात्रियों को प्रदान कर दी है। हालांकि इसके लिए यात्री को अपने एकांउट को आधार से लिंक करना होगा। आईआरसीटीसी ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।

आईआरसीटीसी ने कहा कि आधार कार्ड को एकांउट से जोड़ना अनिवार्य नहीं है। जो लोग आधार को लिंक नहीं कराएंगे, उन्हें पहले की तरह महीने में सिर्फ 6 टिकट बुक करने की सुविधा होगी। लेकिन आधार लिंक कराने वाले यात्री महीने में कुल 12 टिकट बुक करा सकेंगे।

ऐसे करें आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक-

यूजर को आईआरसीटीसी के होमपेज के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आधार केवाईसी लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक को क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना आधार नंबर भरना होगा। आधार नंबर भरने के बाद उसके नीचे वन टाइम पासवर्ड भेजने का लिंक होगा। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे उपयुक्त जगह पर भरना होगा। इसके बाद आपका आधार डिटेल सामने आ जाएगा और उसको पूरा चेक करने के बाद आपको उसे सबमिट करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका आईआरसीटीसी खाता आधार से लिंक हो जाएगा और आप हर महीने 12 टिकट बुक करा सकेंगे।

पढ़ें – आरबीआई का स्पष्टीकरण, बैंक खातों को आधार से लिंक करना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here