लॉन्च हुआ भारत का पहला सोलर मिशन, सूर्य की ओर आदित्य L1 ने भरी उड़ान…

Aditya L1 Mission Launch LIVE: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का पहला सूर्य मिशन अपने सफर के लिए तैयार है। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

0
108
ISRO Aditya L1 Mission Launch
ISRO Aditya L1 Mission Launch

Aditya L1 Mission Launch LIVE: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का पहला सूर्य मिशन अपने सफर के लिए निकल चुका है। भारतीय स्पेस एजेंसी द्वारा इसे आज शनिवार (2 सितंबर) को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा से ये लॉन्चिंग हुई। पीएसएलवी रॉकेट की मदद से आदित्य L1 अपने डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भर चुका है। बता दें, मिशन की लॉन्चिंग के लिए पीएसएलवी रॉकेट के XL वर्जन का इस्तेमाल किया गया। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

FotoJet 2023 09 02T115418.497
Aditya L1 Mission Launch LIVE

Aditya L1 Mission Launch LIVE: ‘भारत माता की जय’ के नारे से गूंजा श्रीहरिकोटा

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर इसरो ने भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च किया।  इस मौके पर आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग को देख रही भीड़ ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: ये एक अद्भुत एहसास है -लॉन्चिंग देखने आए लोग

आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के बाद, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा में इकट्ठे हुए लोगों ने कहा, “हम इसे देखने के लिए दूर-दूर से आए हैं। ये हमारे लिए एक अविस्मरणीय पल था। ये (आदित्य एल-1) जा रहा है। ये एक अद्भुत एहसास है कि हम नासा जैसी अंतरिक्ष एजेंसियों को प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। हम वास्तव में उत्साहित हैं।”

Aditya L1 Mission Launch LIVE: आदित्य एल1 का तीसरा चरण हुआ अलग

इसरो के आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान को कवर करने वाला पेलोड पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर निकलते ही अलग हो गया है। फिलहाल इसरो के अनुसार तीसरा चरण अलग कर दिया गया है।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: इसरो ने भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को किया लॉन्च

इसरो ने शनिवार को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आदित्य एल-1 को लॉन्च कर दिया है। यह भारत का पहला सोलर मिशन है। इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: श्रीहरिकोटा में आदित्य एल1 की लॉन्चिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद

इसरो के सौर मिशन आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण को देखने के लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का अनोखा मिशन है आदित्य एल1 -प्रोफेसर अनिल भारद्वाज

आदित्य एल1 मिशन पर भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला के निदेशक डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि हम सभी लॉन्च को लेकर बहुत उत्साहित हैं। सूर्य का अध्ययन करने के लिए यह भारत का एक बहुत ही अनोखा मिशन है। उन्होंने बताया कि आदित्य एल1 पर मौजूद सभी प्रयोगों को चालू करने में शायद एक महीने का समय लगेगा। उसके बाद, हम लगातार सूर्य की ओर देखना शुरू कर सकेंगे।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: आदित्य एल1 की लॉन्चिंग देखने एसडीएससी पहुंचे स्कूल स्टूडेंट्स

सूर्य की स्टडी करने के लिए इसरो के आदित्य एल-1 मिशन के प्रक्षेपण को देखने के लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा में स्कूली छात्र भी पहुंचे हैं।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: लॉन्चिंग देखने के लिए चेन्नई से श्रीहरिकोटा पहुंचे लोग

आदित्य एल1 मिशन की लॉन्चिंग देखने के लिए चेन्नई से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पहुंची महिला ने कहा, “हमें भारतीय होने पर बहुत गर्व है, हम लॉन्चिंग देखने के लिए यहां आकर बहुत खुश हैं। ये पहली बार है, मैं यहां आई हूं। हम अपनी खुशी बयां नहीं कर सकते।”

Aditya L1 Mission Launch LIVE: सोलर मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए वाराणसी में हवन

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो के सोलर मिशन आदित्य एल-1 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए वाराणसी में हवन किया जा रहा है।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: आदित्य-एल1 के बारे में रोचक जानकारी…

  • आदित्य-एल 1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किमी दूर, सूर्य की ओर निर्देशित रहेगा। यह दूरी पृथ्वी-सूर्य की दूरी का लगभग 1 फीसद है।
  • सूर्य गैस का एक विशाल गोला है और आदित्य-एल1 सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगा।
  • आदित्य-एल1 न तो सूर्य पर उतरेगा और न ही सूर्य के करीब आएगा।

Aditya L1 Mission Launch LIVE: क्या है आदित्य एल-1 मिशन का लक्ष्य?

आदित्य एल-1 मिशन का लक्ष्य सीएमई यानी सूर्य से पृथ्वी की ओर आने वाले सौर तूफानों का निरीक्षण करना है। मल्टी-वेवलेंथ में सौर पवन की उत्पत्ति का अध्ययन करना है। सैटेलाइट अंतरिक्ष मौसम पर प्रभाव का भी अध्ययन करेगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here