Jasprit Bumrah का बड़ा बयान आया सामने, कहा- कुलदीप यादव को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि उन्हें…

0
298

India और Sri Lanka के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले Jasprit Bumrah ने कहा कि कुलदीप यादव को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा, जोकि पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच से पहले कुलदीप यादव को रिलीज किया गया और उसके जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया।

Jasprit Bumrah ने बताया क्यों रिलीज किए गए कुलदीप

कुलदीप यादव पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल फरवरी में खेला था। बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि हमने उन्हें टीम से बाहर नहीं किया है, वह लंबे समय से बायो-बबल में थे, उन्हें टीम से रिलीज किया गया है। बायो-बबल में रहना आसान नहीं होता है, खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ भी एक अहम मुद्दा है।

jasprit bumrah
jasprit bumrah

बुमराह ने अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि अक्षर जब भी खेलते हैं, तो टीम को फायदा मिलता है। वह हर डिपार्टमेंट में अहम योगदान देते हैं। वह चोटिल थे, लेकिन फिट होते ही टीम में उनकी वापसी हुई है। हम टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बात करेंगे, लेकिन हां उनकी उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है।

22 फरवरी को जब श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया था तो प्रेस रिलीज के माध्यम से बीसीसीआई ने ये बताया था कि अक्षर पटेल इस समय रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उसी दौरान दूसरे टेस्ट से पहले उनका फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा अगर वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वो दूसरे मैच में सलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

संबंधित खबरें

Kuldeep Yadav दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से हुए बाहर, अक्षर पटेल की हुई टीम में वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here