नागपुर में एक उमरेड रोड पर विहिरगांव परिसर में नाले में एक पत्रकार की मां बेटी का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही  पुलिस  मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए दोनों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि शनिवार की शाम से ही पत्रकार रविकांत की बेटी और मां दोनों ही लापता थी। रविकांत ने मां और बेटी के गुमशुदा व अपहरण की शिकायत हुडकेश्वर थाने में की थी।

पुलिस ने बताया कि पत्रकार की मां उषा कांबले (50) और उनकी एक वर्षीय बेटी ऋषा की शनिवार शाम में हत्या कर दी गयी थी और उनके शवों को बोरे में बंद कर यहां के डिघोरी में भादुरा स्थित एक नाले में फेंक दिया गया था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शिवाजी बोडखे ने बताया कि आरोपी गणेश रामबरन शाहू (26) यहां के पवनपुत्र नगर इलाके में रहता है। पीड़ित और आरोपी शाहू के बीच चिटफंड के पैसे को लेकर उसके घर पर झगड़ा हुआ था। बोडखे ने बताया कि कहा सुनी के बीच महिला सीढ़ियों से गिर पड़ी, जिसके बाद शाहू ने उनका गला रेत दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बच्ची महिला के साथ ही थी और बच्ची को रोता देख शाहू ने उसकी भी हत्या कर दी. बोडखे ने बताया, ‘‘बाद में उसने शवों को बोरे में बंद कर उन्हें नाले में फेंक दिया।’’ अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

खबरों की मानें तो आरोपी गणेश ने उषा कांबले को पैसे देने के बहाने से मकान की पहली मंजिल पर बुलाया और वहीं पर उन्हें और राशि को मार डाला।

फिलहाल, स्थानीय पुलिस इस सनसनीखेज वारदात की पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में भय का महौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here