Jyotiraditya Scindia का Rahul Gandhi पर वार, बोले- 2014 के पहले के भारत में सिर्फ था भ्रष्टाचार

0
302
Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia

केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की ‘दो हिंदुस्‍तान’ वाली टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे लगता है कि वो 2014 के पहले के भारत के बारे में बात कर रहे थे जहां कोई विकास नहीं था और सिर्फ भ्रष्टाचार था। लेकिन 2014 में पीएम मोदी के पदभार संभालने के बाद अब एक नया भारत है जो प्रगति कर रहा है और कोई भ्रष्टाचार भी नहीं है।

नागरिक उड्डयन मंत्री पहुंचे रायपुर

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्‍होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधायक जगमोहन और पार्टी के अन्‍य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ पहुंचकर उन्‍होंने कहा कि आज पुरानी यादें सजग हो रहीं हैं, छत्तीसगढ़ के साथ सिंधिया परिवार का पारिवारिक संबंध रहा है। हमारा छत्तीसगढ़ राज्य देश का चमकता हुआ सितारा है।

Jyotiraditya Scindia 2
Jyotiraditya Scindia

छत्तीसगढ़ में शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वहां के लोक कलाकारों द्वारा की गई चित्रकारी का अवलोकन किया एवं संगीत को सुनकर कलाकारों को सराहा भी।

Jyotiraditya Scindia ने बजट को लेकर की पत्रकार वार्ता

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रायपुर भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया| इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव सायं ,केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी उपस्थित रहे|

Jyotiraditya Scindia 1 1

इस दौरान सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जब से कमान संभाली है तब से सुनहरे ध्वज का निर्माण हो रहा है। 8 साल पहले आर्थिक स्थिति क्या थी? आज क्या है? 2014 में हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 275 बिलियन डाॅलर था। लेकिन अभी 2 साल की कोरोना महामारी के बाद भी आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630 बिलियन डाॅलर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here