Supreme Court में Kangna Ranaut के खिलाफ दायर हुई याचिका, किसान आंदोलन को जोड़ा था खालिस्तान से

0
473

अभिनेत्री Kangna Ranaut ने किसान आंदोलन को खालिस्तान समर्थित बताया था। पद्मश्री कंगना रनौत का यह बयान अब उनके गले की फांस बनता जा रहा है। दरअसल इस मामले में कंगना के बयान से आहत वकील सरदार चरणजीत सिंह ने सु्प्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।

सुप्रीम कोर्ट में कंगना के खिलाफ दायर याचिका में मांग की गई है कि देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में कंगना रनौत के सभी सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर कर दिया जाए। इसे अलावा सरदार चरणजीत सिंह ने याचिका में यह भी मांग की है कि कंगना के सभी सोशल मीडिया पोस्ट केंद्र और राज्य सरकारों की अनुमति के बाद ही प्रकाशित हो।

कंगना रनौत ने सिख समुदाय पर की विवादित टिप्पणी

सिंह का कहना है कि कंगना रनौत से संबंधित सभी FIR मुंबई के खार थाने में ट्रांसफर हों और 6 महीने के भीतर उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच पूरी की जाए। दरअसल, कृषि कानूनों की वापस पर कंगना रनौत ने सिख समुदाय के खिलाफ खालिस्तान को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी।

जिसके बाद उनके खिलाफ इस संबंध में कई मामले दर्ज किए गए। वहीं कंगना के बयान को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने भी उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा है।

वहीं कंगना के आपत्तिजनक बयान के विषय में अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में सिखों के एक समूह ने बीते सोमवार को खार पुलिस स्टेशन में सीनियर इंस्पेक्टर से मिले थे। उसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मुम्बई पुलिस से इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

कंगना का आरोप, ‘विघटनकारी ताकतों’ से मिल रही हैं ‘लगातार धमकियां’

दूसरी ओर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मंगलवार को अपने विवादित पोस्ट पर कथित धमकी मिलने के बाद मुंबई में FIR दर्ज कराई। इसके बाद कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा कि उनके किसानों के विरोध प्रदर्शन पर की गई पोस्ट को लेकर जान से मारने की धमकी मिल रही है।

कंगना ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने हालिया पोस्ट को लेकर ‘विघटनकारी ताकतों’ से ‘लगातार धमकियां’ मिल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे बठिंडा के एक व्यक्ति ने मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।’

कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं देश के खिलाफ साजिश करने वालों और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलना जारी रखूंगी, चाहे ये निर्दोष जवानों की हत्या करने वाले नक्सली हों, टुकड़े-टुकड़े गैंग हो या फिर खालिस्तान बनाने का सपना देख रहे विदेश में बैठे आतंकवादी हों।’

कंगना के विवादित बयान पर दिल्ली विधानसभा ने 6 दिसंबर को किया है तलब

कंगना के इस बयान के इतर दिल्ली विधानसभा उनके खालिस्तान वाले बयान पर पहले ही तलब कर चुकी है। दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने कंगना रनौत के कथित घृणा फैलाने वाले पोस्ट को लेकर 6 दिसंबर को विधानसभा में तलब किया है। दिल्ली विधानसभा के इस समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा हैं।

समिति की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि कंगना के खिलाफ उन्हें शिकायत मिली है कि उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर सिखों के प्रति कथित तौर पर आपत्तिजनक तथा अपमानजनक टिप्पणी की है। समिति को मिली शिकायतों में दावा किया गया है कि पद्मश्री कंगना रनौत ने अपने कथित पोस्ट में सिख समुदाय को ‘खालिस्तानी आतंकवादी’ बताया है।

इसे भी पढ़ें: देश की बढ़ती आबादी पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा कहा, “तीसरे बच्चे के पैदा होने पर भेजो जेल”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here