कपिल केजरीवाल  विवाद दिन पर दिन और गहराता जा रहा है। कपिल ने केजरीवाल पर पहले जहां हवाला कंपनियों में पैसा छुपाने का आरोप लगाया था वहीँ अब कपिल ने केजरीवाल पर एक और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मामले में 400 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं कपिल ने इस आरोप पर केजरीवाल को सामने आकर जवाब देने की भी चुनौती दी है। कपिल का कहना है कि वो आप के भ्रष्टाचारियों को दूर भगाकर ही दम लेंगे। कपिल मिश्रा ने कहा है कि ” वक्त आ गया है कि दिल्ली की सरकार को राइट टू रिकॉल के तहत हटाया जाए।”

Apn Grabकपिल यहां भी नहीं रुके उन्होंने आप को संजय सिंह और आशुतोष के द्वारा हाइजैक कर लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। बल्कि वो आप के उन नेताओं को एकजुट करेंगे जो पार्टी से असंतुष्‍ट हैं और इसे अरविंद केजरीवाल और भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हैं। कपिल के हिसाब से अब उन्हें पार्टी छोड़ना नहीं है बल्कि पार्टी छीनना है। कपिल ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का 400 सौ करोड़ का घोटाला और उसमें  शीतल सिंह के जुड़े होने के साथ आशुतोष और संजय सिंह के द्वारा रूस यात्रा के स्पॉन्सरिंग पर केजरीवाल से सवाल दागे और कहा कि “वो परदे के पीछे से आगे आयें और जवाब दें।

कपिल मिश्रा ने पार्टी से निकाले जा चुके प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से अपील की कि वे अरविंद केजरीवाल और आप के कुछ नेताओं का भ्रष्टाचार सार्वजनिक करने में उन्हें मदद करें। उन्होंने ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगते हुए कहा कि ,” मैंने अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आपके बारे में अमर्यादित भाषा का इस्‍तेमाल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here