उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अध्यक्ष पूर्व सोनिया गांधी को कुंभ मेले में आने का आमंत्रण दे चुके हैं और अगर उन्हें किसी कारण से ये आमंत्रण नहीं मिल पाया हो तो वे एक बार फिर उन्हें आमंत्रण प्रेषित कर देंगे। उत्तरप्रदेश राज्य के प्रयागराज में 15 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे कुंभ मेले के लिए मध्यप्रदेश की जनता, मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित करने कल राजधानी भोपाल पहुंचे मौर्य ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में ये बात कही।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रामायण के अहम किरदार हनुमान को ‘दलित’ बताए जाने वाले बयान और प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ में हनुमान जी को किस ‘स्टेटस’ (स्थिति) में देखा जायेगा, इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा कि हनुमान जी भगवान हैं। अयोध्या में राममंदिर बनाने से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए, बस न्यायालय के फैसले का इंतजार है।

कुंभ मेले में व्यवस्थाओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री मौर्य ने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि लगभग 71 देशों के राजदूत इसकी तैयारी देख चुके हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस बार कुंभ में 192 देशों के प्रतिनिधि आएंगे।

उन्होंने बताया कि पहली बार पूरा कुंभ क्षेत्र सी सी टी वी की निगरानी में रखा गया है और स्वच्छता को विशेष महत्व दिया गया है। कुंभ प्राधिकरण ने एक लाख 22 हजार शौचालय बनाये हैं।

-साभार, ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here