Landslide in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्‍लाइड से तबाही, 60 से अधिक लोगों की मौत

Landslide in Himachal Pradesh: कृष्णानगर में लैंडस्लाइड में 8 घर चपेट में आ गए हैं। शिमला में सोमवार तक अलग अलग जगहों से 19 शव बरामद किए जा चुके हैं। शिव मंदिर में 12, फगली में 5 और कृष्णानगर में 2 शव मिले।

0
21
Landslide in Himachal Pradesh breaking News
Landslide in Himachal Pradesh

Landslide in Himachal Pradesh: पिछले 72 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश का बुरा हाल हो गया है। अभी भी यहां नदियां उफान पर हैं।शिमला समेत कई शहरों में भूस्‍खलन से जन-धन की बहुत हानि हुई है। हालांकि स्‍थानीय प्रशासन पूरी मुस्‍तैदी से मोर्चा संभाले हुए है।
बारिश और भूस्‍खलन से शिमला में कई इमारतें जमींदोज हो गईं।राज्य में 48 घंटों में 60 लोगों की मौत हुई है। आपदा से राज्य में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये के नुकसान पहुंचा है।लगातार खराब मौसम को देखते हुए यहां के स्कूल-कॉलेजों को 16 अगस्त को भी बंद कर दिया गया है।

Landslide in Himachal Pradesh:  Shimla ki news today
बारिश और भूस्‍खलन से शिमला में कई इमारतें जमींदोज हो गईं।

Landslide in Himachal Pradesh: पूरा इलाका लैंडस्लाइड की चपेट में

Shimla House landslide 3 min
बारिश और भूस्‍खलन से शिमला में काफी नुकसान पहुंचा।

Landslide in Himachal Pradesh:भूस्‍खलन की सबसे ताजा घटना शिमला के कृष्‍णानगर इलाके में हुई। यहां एक पेड़ अचानक एक इमारत पर गिर गया।इस दौरान चीख-पुकार मच गई।पूरी इमारत ढहने के बाद आसपास के घर भी लैंडस्लाइड की चपेट में आते हुए ताश की पत्‍तों की तरह गिरते गए।देखते ही देखते पूरा का पूरा इलाका लैंड स्लाइड की वजह से ढह गया।
यहां शिमला कालका हैरिटेज रेल लाइन के पास लैंडस्लाइड हो गया। रेल की पटरी के नीचे से पूरी जमीन खिसक गई। पटरियां हवा में लटकती नजर आने लगी।
मालूम हो कि बीते सोमवार को ही यहां स्थित समर हिल इलाके में शिव मंदिर लैंड स्लाइड की चपेट में आ गया था। यहां अभी भी रेस्क्यू जारी है. कई शव निकाले जा चुके है जबकि अभी भी शवों की तलाश जारी है।
कृष्णानगर में लैंडस्लाइड में 8 घर चपेट में आ गए हैं। शिमला में सोमवार तक अलग अलग जगहों से 19 शव बरामद किए जा चुके हैं। शिव मंदिर में 12, फगली में 5 और कृष्णानगर में 2 शव मिले।

Landslide in Himachal Pradesh: बोले सीएम सूक्‍खू

Landslide in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुक्खू ने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण 500 से अधिक पेड़ गिर गए।स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।राज्य में पिछले 2 दिन में 60 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 19 की सिर्फ शिमला में हुई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here